रोज पढ़ना क्यों है जरूरी, गैप आने से क्या होती है मुश्किल

नीलाक्ष सिंह

Feb 7, 2024

रोज पढ़ें

हर छात्र आगे बढ़ना चाहता है, तेजी से उपर चढ़ना चाहता है, ऐसे में कोशिशों के बीच गैप आपको लक्ष्य तक पहुंचने में देरी करा सकती है।

Credit: canva

BPSC TRE 3.0 Vacancy

रोज पढ़ने के फायदे

उदाहरण के तौर पर समझिए आपको सीढ़ी से उपर जाना है, लेकिन पहली सीढ़ी के बाद दूसरी वाली सीढ़ी टूटी है।

Credit: canva

रोज न पढ़ने के नुकसान

तो आपको तीसरी सीढ़ी तक पहुंचने के लिए अधिक प्रयास, मेहनत करना होगा, जिसमें समय भी ज्यादा लगेगा और कठिनाई भी ज्यादा होगी।

Credit: canva

बढ़ जाती है मुश्किलें

इसी तरह लगातार दो या तीन सीढ़ी टूटे होने से आपको और प्रयास, मेहनत, समय व कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Credit: canva

टेंशन से रहेंगे दूर

यही कारण है कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा या दूसरी परीक्षाओं के आने पर पढ़ाई करते हैं, उन्हें टेंशन ज्यादा होती है।

Credit: canva

रोज पढ़ें व रिवीजन भी करें

​इसका सबसे अच्छा तरीका है, रोज पढ़ाई गई चीजों को घर आकर भी पढ़ें और फिर रिवीजन भी करें।

Credit: canva

नियमित अध्ययन

एक दिन छोड़कर पढ़ना या इससे ज्यादा दिन का गैप बनाकर पढ़ने से कठिनाई केवल आपको होने वाली है।

Credit: canva

गैप आने का सबसे बड़ा घाटा

इसलिए आप किसी भी क्लास में हो गैप को न आने दें, क्यों यह गैप आपको आपकी पढ़ाई या सिलेबस कवर नहीं करने देगा।

Credit: canva

यही है टॉपस स्रीकेट

अंत में य​ह जरूर याद रखें कि रोज पढ़ने, कॉन्सेप्ट समझनें, रिवीजन करने व नोट्स बनाकर चलने से आप टॉपर्स श्रेणी में आ जा सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता मजदूर, खुद ठेले पर बेची चाय, फिर IAS बनकर रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें