​​​शहर नाम के आखिर में ​कहां से आया 'बाद'​​

नीलाक्ष सिंह

Jul 10, 2023

क्या है कारण

क्या आपके भी शहर के नाम के आखिर में 'बाद' लिखा है? तो आइये जानें इसका कारण

Credit: canva

गाजिया 'बाद'

भारत में ऐसे कई शहर हैं जिसका नाम के आखिर में 'बाद' लिखा होता है, जैसे हुसैनाबाद, अहमदाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद आदि

Credit: canva

पीछे है वजह

वास्तव में यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि एक खास वजह है।

Credit: canva

सही शब्द है आबाद

सबसे पहले समझें कि यह 'बाद' नहीं लिखा होता बल्कि यह 'आबाद' लिखा है।

Credit: canva

क्या होता है 'आबाद' शब्द का अर्थ

इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार, आबाद एक फारसी शब्द है, आब का अर्थ है पानी, जबकि पूरे शब्द का अर्थ 'ऐसी कोई जगह, जहां फसल उगाई जा सकती है'।

Credit: canva

संपन्न को कहते हैं 'आबाद'

इसके अलावा एक अन्य मतलब है कि 'वह जगह जो रहने लायक है, जहां पानी की व्यवस्था है या कोई कमी नहीं है।

Credit: canva

आबाद रहो

आपने सुना होगा 'आबाद रहो' इसका मतलब है खुश रहो, खुशहाल रहो या संपन्न रहो।

Credit: canva

​क्या कहता है इतिहास​

इतिहास में जाएंगे तो पता चलेगा कि मुगलकाल के समय जब किसी जगह का नाम रखना होता था, तो आमतौर पर उस जगह के राजा के नाम के आगे आबाद शब्द को जोड़ दिया जाता था।

Credit: canva

​​मुगल रखते थे ऐसे नाम​

​ऐसा करने से उस जगह को नई पहचान मिल जाती थी, जैसे यूपी का फिरोजाबाद, जिसे फिरोज शाह के नाम पर रखा गया था।​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IAS टीना डाबी की UPSC Marksheet, जानें किस सब्जेक्ट में कितने थे नंबर​

ऐसी और स्टोरीज देखें