MBBS के लिए भारतीय क्यों बेस्ट मानते हैं बांग्लादेश को, जानें कारण

Neelaksh Singh

Aug 12, 2024

बांग्लादेश में तख्तापलट

बांग्लादेश में हाल ही में तख्तापलट हो गया, वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दिया और मोहम्मद यूनुस ने नई व अंतरिम सरकार बनाई।

Credit: canva

15 अगस्त पर आसान भाषण

बांग्लादेश में हिंसा

बांग्लादेश में दंगा फसाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बुरा प्रभाव पड़ा, लोग मारे गए, भगाए गए, घर मंदिर तोड़े गए, जिस कारण हिंदुओं को भारत की ओर रुख करना पड़ा।

Credit: canva

स्वतंत्रता दिवस पर Easy Drawing

बांग्लादेश में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र

इनमें ज्यादातर मेडिकल छात्र हैं, सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए क्यों जाते हैं।

Credit: canva

जानें पांच कारण

बांग्लादेश में मेडिकल पढ़ाई करने के पीछे हमने पांच कारण निकाले हैं, चलिए जानते हैं।

Credit: canva

रिजर्वेशन

बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेजों में 25 फीसदी यानी एक चौथाई सीटें विदेशी छात्रों के लिए रिजर्व है, जो कि छात्रों को एडमिशन का आसान मौका देता है।

Credit: canva

माहौल

बाहरी छात्रों को यहां सेटल होने मे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है, यही नहीं रहने के लिए भी बांग्लादेश महंगा स्थान नहीं है

Credit: canva

मान्यता प्राप्त कॉलेज

बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज WHO और MCI से मान्यता प्राप्त भी हैं।

Credit: canva

फीस

भारत या विकसित देशों में मेडिकल पढ़ाई की फीस अधिक है, इन देशों से तुलना करने पर बांग्लादेश में मेडिकल पढ़ाई महंगी नहीं है।

Credit: canva

घर से दूरी

बांग्लादेश भारत के पूर्वी दिशा में एक पड़ोसी देश है, यहां फ्लाइट के अलावा ट्रेन से भी आ जा सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: परीक्षा में कामयाबी पाने का भर जाएगा जोश, याद रखें सुधा मूर्ति की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें