Jun 27, 2024
बारिश के मौसम में अक्सर आसमान से बिजली गिरने के मामले सामने आते हैं।
Credit: Istock
आसमान में कड़कती बिजली और गरजते बादल से लोग सहम जाते हैं।
Credit: Istock
वहीं कई बार यह बेहद खतरनाक हो जाता है और जमीन पर गिरने के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
Credit: Istock
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बारिश में बादल क्यों गरजते हैं और बिजली क्यों कड़कती है। यहां आप इसके पीछे का साइंस जान सकते हैं।
Credit: Istock
बता दें साल 1872 में पहली बार वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने बिजली चमकने का सही कारण बताया था।
Credit: Istock
उन्होंने बताया था कि बादलों में पानी के छोटे छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ के कारण आवेशित हो जाते हैं। कुछ बादलों में पॉजिटिव चार्ज होता है, तो वहीं कुछ में निगेटिव चार्ज होता है। जब ये दोनों एक-दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है।
Credit: Istock
यही कारण है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कती और बादल तेजी से गरजते हैं।
Credit: Istock
हालांकि बिजली की चमक पहले दिखती है इसके बाद बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज आती है।
Credit: Istock
वैज्ञानिकों की मानें तो प्रकाश की गति ध्वनि से काफी तेज होती है। प्रकाश की गति करीब 300000 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है, वहीं ध्वनि की गति 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स