कच्चा केला सीधा तो पका टेढ़ा क्यों हो जाता है, टॉपर भी हुए ठस्स

Aditya Singh

Sep 9, 2023

केला

केला जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए भी उतनी ही फायदेमंद होता है।

Credit: istock

Hindi Diwas Speech 2023

पका केला टेढ़ा क्यों होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चा केला सीधा और पका टेढ़ा क्यों होता है।

Credit: istock

टॉपर भी नहीं दे पाए जवाब

बड़े बड़े तुर्रम खां भी इस सवाल का सही जवाब नहीं बता पाए हैं। टॉपर भी ठस्स हो चुके हैं।

Credit: istock

इसलिए केला टेढ़ा हो जाता है

बता दें निगेटिव जियोट्रोपिज्म प्रवृत्ति के कारण केला टेढ़ा होता है।

Credit: istock

क्या है कारण

यही कारण है कि जैसे जैसे केला पकता इसका आधा हिस्सा टेढ़ा हो जाता है।

Credit: istock

केले का इतिहास

केले का इतिहास आज से ठीक 4000 साल पुराना है।

Credit: istock

कहां हुई उत्पत्ति

कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति मलेशिया में हुई थी।

Credit: istock

यहां है जिक्र

केले का जिक्र चाणक्य के अर्थशास्त्र में भी मिलता है।

Credit: istock

दवाई के रूप में इस्तेमाल

केले के साथ इसके पत्ते और पेड़ को भी औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन सा फल पानी में तैरता है, 99% का गलत जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें