Jul 23, 2024
आपने अक्सर खबरों व फिल्मों में देखा होगा कोर्ट में जज को माई लॉर्ड कहा जाता है।
Credit: Istock
कोर्ट में वकील समेत सभी अधिकारी जज को माई लॉर्ड के नाम से संबोधित करते हैं।
Credit: Istock
हालांकि बीते कुछ सालों में जजों ने माई लॉर्ड या लॉर्डशिप कहने पर ऐतराज जताया था।
Credit: Istock
हालांकि बीते कुछ सालों में जजों ने माई लॉर्ड या लॉर्डशिप कहने पर ऐतराज जताया था।
Credit: Istock
जस्टिस नरसिम्हा राव ने भी कहा था कि माई लॉर्ड या योर ऑनर के बजाए आप सर कह सकते हैं।
Credit: Istock
जजों का कहना है कि माई लॉर्ड, लॉर्डशिप या योर ऑनर औपनिवेशिक काल का चलन है।
Credit: Istock
इतना ही नहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना था कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल औपनिवेशिक शासन काल में होता था। अब इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जज को माई लॉर्ड क्यों कहा जाता है।
Credit: Istock
कई बार आईएएस इंटरव्यू में भी इस सवाल को पूछा जा चुका है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स