हवाई जहाज में क्यों होता है हॉर्न, आखिर हवा में क्या जरूरत

नीलाक्ष सिंह

Dec 16, 2023

एयरोप्लेन में हॉर्न क्यों

हवाई जहाज हवाई सफर के लिए होता है, और आसमान एक दम साफ होता है, तो ऐसे में हॉर्न का क्या मतलब हो सकता है।

Credit: canva

UP Police Constable Vacancy

हवाई जहाज में क्यों होता है हॉर्न

हर एक हवाई जहाज का अपना रूट होता है, जिस पर दूसरा प्लेन नहीं होता, तो आखिर हवाई जहाज में हॉर्न क्यों लगाया गया होगा।

Credit: canva

Aeroplane में Horn की जरूरत

बता दें, सभी गाड़ियों की तरह Aeroplane में Horn की जरूरत होती है, लेकिन यह हॉर्न ट्रैफिक के लिए नहीं होता बल्कि ग्राउंड स्टाफ के लिए होता है।

Credit: canva

अलार्म का काम करता है हॉर्न

Aeroplane का Horn वास्तव में एक तरह का अलार्म होता है, जो स्टाफ को अलर्ट मोड में लाता है।

Credit: canva

एयरोप्लेन में हॉर्न का कारण

Horn in Aeroplane से केबिन स्टाफ ग्राउंड स्टाफ से कम्युनिकेट कर सकता है, जैसे प्लेन हॉर्न देकर यह जानकारी दे सकता है कि वह उड़ने का तैयार है।

Credit: canva

प्लेन कहां लगा होता है हॉर्न

खास बात यह होती है कि हॉर्न प्लेन के अंदर नहीं बल्कि पहिए के पास लगे होते हैं।

Credit: canva

अलार्म की तरह बजता है हॉर्न

विमान के हॉर्न आपकी कार के हॉर्न की तरह बिल्कुल भी नहीं बजते हैं। इसके बजाय, यह एक अलार्म की तरह लगता है।

Credit: canva

क्या है GCB

Aeroplane के Horn को आप GCB यानी Ground Call Button भी कहा जा सकता है।

Credit: canva

विशेष कारणों पर बजता है हॉर्न

विमान के हॉर्न का उपयोग केवल विशिष्ट आपात स्थितियों के दौरान ही किया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है धरती का सबसे ठंडा गांव, -56 डिग्री तापमान में रहते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें