V शेप में ही क्यों उड़ता है चिड़ियों का झुंड, इसके पीछे है साइंस

नीलाक्ष सिंह

Jan 16, 2024

जानें साइंटिफिक आंसर

जानकर हैरानी होगी, लेकिन V शेप में उड़ने के पीछे एक साइंस है।

Credit: canva

उड़ान को लीड करती है चिड़िया

जब सबसे आगे वाले चिड़िया उड़ने के लिए लगातार अपने पंख को फड़फड़ाती है,

Credit: canva

पंखों के नीचे बनता है प्रेशर

तो उसके पंखों के नीचे हाई प्रेशर बनता है जबकि उसके पंखों के ऊपर लो प्रेशर बनता है।

Credit: canva

क्या है अपवर्ड लिफ्ट

इससे चिड़िया को Upward Lift मिलता है, जिसका मतलब है कि चिड़िया को ऊपर बने रहने में मदद मिलती है।

Credit: canva

कोई एक रहता है सबसे आगे

इस दौरान सबसे आगे वाले चिड़िया की एनर्जी सबसे ज्यादा लगती है, जबकि पीछे की दूसरी चिड़ियों को कम एनर्जी लगानी पड़ती है।

Credit: canva

किसे लगती है कम एनर्जी

इसी तरह सबसे कम एनर्जी सबसे पीछे वाली चिड़िया को लगानी पड़ती है।

Credit: canva

चिड़िया बदलती है अपनी पोजिशन

ऐसे में जब आगे वाली चिड़िया थक जाती है, तो उसकी जगह दूसरी चिड़िया ले लेती है।

Credit: canva

बारी बारी से होती है आगे पीछे

ऐसे बारी बारी से कोई एक चिड़िया सबसे आगे रहती है।

Credit: canva

ऐसे तय होती है लंबी दूरी

यही कारण है के चिड़ियों का झुंड लंबी दूरी तय कर पाता है, और इन्हें एक समान थकान भी नहीं लगती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम मंदिर उद्घाटन से पहले AI ने दिखाई तस्वीर, जानें किस शैली में बना है मंदिर

ऐसी और स्टोरीज देखें