Dec 7, 2023
मृत सागर, दक्षिण-पश्चिमी एशिया में इजराइल और जॉर्डन के बीच है। मृत सागर एक तरह की बड़ी झील है।
Credit: canva
इसका पूर्वी किनारा जॉर्डन में आता है, और इसके पश्चिमी किनारे का दक्षिणी आधा हिस्सा इजराइल में आता है। पश्चिमी तट का उत्तरी आधा हिस्सा फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में आता है।
Credit: canva
मृत सागर की ऊंचाई सबसे कम है और यह पृथ्वी की सतह पर पानी का सबसे निचला भंडार है।
Credit: canva
मृत सागर को मृत इसलिए कहते हैं क्योंकि इस पानी में बैक्टीरिया और माइक्रोबियल फंगस है, यहां लवणता की मात्रा ज्यादा है, जिस वजह से मछली और जलीय पौधों यहां पनप नहीं सकते हैं।
Credit: canva
यहां का पानी दूसरी महासागर की अपेक्षा 35 प्रतिशत ज्यादा अधिक खारा है, जिस वजह से पानी मोटा है, जिस वजह से यहां कोई भी आदमी डूबता नहीं है।
Credit: canva
आपने इंटरनेट पर लोगों को पानी पर लेटे हुए देखा होगा, अगर कभी सोचा है पानी मोटा होने से कोई डूबता क्यों नहीं, चलिए बताते हैं।
Credit: canva
यह इसलिए संभव है कि पानी अत्यधिक खारेपन की वजह से मोटा है, इस पानी की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है, इसलिए कोई पानी में अंदर डूबता नहीं है।
Credit: canva
यदि आप सोच रहे हैं कि यहां नमक अत्यधिक है तो इसका इस्तेमाल भी खूब होता होगा, या यहां नमक की पैदावार खूब होगी या फिर सस्ता होगा? तो आप गलत हैं।
Credit: canva
यहां पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी अत्यधिक मात्रा में है, जिसकी वजह से यहां मौजूद नमक का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स