पक्षियों को क्यों नहीं लगता करंट, मजे से बैठे रहते हैं बिजली के नंगे तारों पर

नीलाक्ष सिंह

Mar 18, 2024

इंट्रेस्टिंग जानकारी के पीछे साइंस

यह नजारा आप सभी ने कभी न कभी देखा होगा, लेकिन इस इंट्रेस्टिंग जानकारी के पीछे साइंस छिपी है।

Credit: canva

बिना कोचिंग पास की UPSC, बनीं IAS

पक्षियों को क्यों नहीं लगता इलेक्ट्रिक शॉक

बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है। आइये हम और आप भी इसके पीछे का विज्ञान समझते हैं कि पक्षियों को इलेक्ट्रिक शॉक क्यों नहीं लगता है।

Credit: canva

क्या है बिजली प्रवाह

पहले यह जान लीजिए कि बिजली प्रवाह का नियम क्या है। बता दें, किसी चालक (कंडक्टर) में इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह ही 'बिजली का प्रवाह' कहलाता है।

Credit: canva

इलेक्ट्रॉन्स तार के सहारे आते हैं हमारे घरों तक

यह इलेक्ट्रॉन्स तार के सहारे आगे बढ़ते हैं, और हमारे घरों में बिजली के रूप में पहुंचते हैं।

Credit: canva

क्या होता है वोल्टेज

किसी चालक के माध्यम से धारा प्रवाहित करने के लिए आवश्यक बल को वोल्टेज कहा जाता है।

Credit: canva

अब आते हैं पक्षियों पर

पक्षियों के पंख इन्सुलेटर के रूप में कार्य करते हैं और इसलिए उनमें करंट प्रवाहित नहीं होता है। इसके अलावा पक्षियों के शरीर द्वारा दी जाने वाली प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है।

Credit: canva

हमेशा आगे बढ़ता है इलेक्ट्रान

दूसरे शब्दों में समझते हैं, इलेक्ट्रान हमेशा आगे की ओर बढ़ता है, लेकिन इसका फ्लो तभी होगा जब एक सर्किट का पूरा होगा। अगर सर्किट पूरा नहीं होगा है तो करंट नहीं लगेगा।

Credit: canva

इलेक्ट्रॉन का सर्किंट पूरा न होने पर

जब चिड़िया नंगे तार पर बैठती है, तो उसका संपर्क उस तार के अलावा किसी और चीज से नहीं होता है, जिस कारण इलेक्ट्रॉन अपना सर्किट पूरा नहीं कर पाता।

Credit: canva

इलेक्ट्रॉन का सर्किंट पूरा होने पर

ठीक इसी तरह यदि पक्षी तार पर बैठने के अलावा किसी और चीज से छू जाए तो वहां इलेक्ट्रॉन अपना सर्किट पूरा कर लेगा, जिससे उसे भी वही झटका लगेगा जो किसी इंसान को लगता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Quiz: क्या आप देश का नाम उसके झंडे से बता सकते हैं, ट्राई करें

ऐसी और स्टोरीज देखें