एटीएम में AC क्यों लगा होता है, जवाब आप सोच भी नहीं सकते
Aditya Singh
Feb 19, 2024
कैश निकालने के लिए आप भी एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते होंगे।
Credit: Istock
साल 2021 में आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में कुल 2,13,145 एटीएम हैं।
Credit: Istock
बता दें 47 फीसदी एटीएम ग्रामीण, कस्बों व अर्ध शहरी क्षेत्रों में लगे हैं
Credit: Istock
आपने गौर किया होगा कि, एटीएम में दोनों तरफ दीवारों पर एसी लगी होती है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एटीएम मशीन में एसी क्यों लगा होता है।
Credit: Istock
आप भी नहीं जानते हैं कि ATM केबिन में एसी क्यों लगाया जाता है तो यहां जान सकते हैं।
Credit: Istock
बता दें एटीएम मशीन में इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांजेक्शन प्रोसस लगा होता है।
Credit: Istock
24 घंटे चालू रहने के कारण यह हीट हो जाता है।
Credit: Istock
यही कारण है कि इसे ठंडा रखने के लिए केबिन में एसी लगाया जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: तीन तो सुना होगा, अब बताओ पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान
ऐसी और स्टोरीज देखें