सबसे कमजोर मुगल बादशाह कौन था, हरकत जानकर चौंक जाएंगे

Neelaksh Singh

Jul 13, 2024

सबसे कमजोर मुगल बादशाह

लेकिन एक ऐसा भी मुगल शासक था, जिसे सबसे कमजोर मुगल शासक का दर्जा प्राप्त हुआ, इसका नाम था हुमायूं। जानें कारण

Credit: canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

मुगल वंश का संस्थापक

यह तो आप जानते हैं कि भारत में बाबर को मुगल वंश का संस्थापक माना जाता है।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, ऐसे पास की UPSC

बाबर का बड़ा बेटा

बाबर के कई बेटे थे, जिसमें से सबसे बड़ा था हुमायूं, जिसे मुगल शासकों में सबसे कमजोर शासक माना गया।

Credit: canva

हुमायूं क्यों था सबसे कमजोर शासक

हुमायूं अपने अनुभवहीनता के कारण सबसे कमजोर मुगल बादशाह कहलाए। हुमायूं नेतृत्व में, मुगल साम्राज्य ने सूर साम्राज्य को अपने अधिकांश पूर्व क्षेत्रों पर नियंत्रण प्राप्त करते देखा।

Credit: canva

कई किले जीते

हालांकि ऐसा नहीं था कि उसने अपने जीवन काल में कुछ बड़ा नहीं किया, हुमायूं ने मांडू, गुजरात, मालवा और चंपानेर के महान किले जीते।

Credit: canva

अफगानों से किया युद्ध

यही नहीं, सम्राट बनने के छह महीने बाद हुमायूं ने बुंदेलखंड के कालिंजर किले पर हमला किया, डौहरू में अफगानों से युद्ध किया।

Credit: canva

गुजरात के बहादुर शाह को हराया

जौनपुर से सुल्तान महमूद लोधी को खदेड़ दिया और यहां तक ​​कि गुजरात के बहादुर शाह को भी हराया।

Credit: canva

हुमायूं की कमजोरी

हुमायूं की कमजोरियों में से एक उसकी अत्यधिक उदारता मानी जाती है, जिसके कारण उसके दुश्मनों ने उसका फायदा उठाया।

Credit: canva

दया दिखाने की प्रवृत्ति

दूसरी कमजोरी उसकी दया दिखाने की प्रवृत्ति थी, जिसके कारण वह अपने भाईयों का माफ कर देता था, भले उसके भाइयों ने उसके साथ कुछ भी छल किया हो।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech CS या रोबोटिक्स कोर्स, जानें किसकी डिमांड ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें