दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट किसने शुरू किया, बता दिया तो मान जाएंगे GK के धुरंधर

Aditya Singh

Sep 13, 2023

दिल्ली की शान

मेट्रो दिल्ली की आन बान शान है।​

Credit: istock

मेट्रो में सफर

रोजाना हजारों की संख्या में लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं।

Credit: istock

किसने शुरू किया दिल्ली मेट्रो का प्रोजेक्ट

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दिल्ली मेट्रो का प्रोजेक्ट किसने शुरू किया।

Credit: istock

बता दिया तो जीके के धुरंधर

यदि आप बता दें देते हैं कि दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट किसने शुरू किया तो हम आपको GK का धुरंधर मान जाएंगे।

Credit: istock

यहां देखें

बता दें एचडी देवगौड़ा और दिल्ली सरकार ने संयुक्त रूप से 3 मई 1995 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना की।

Credit: istock

कौन थे प्रबंध निदेशक

उस समय डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक एलट्टुवलपिल श्रीधरन थे।

Credit: istock

20 दिसंबर 2002 को चली मेट्रो

वहीं 24 दिसंबर 2002 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर डीएमआरसी की शुरुआत की थी।

Credit: istock

कहां चली थी पहली मेट्रो

सबसे पहली मेट्रो शाहदरा से तीस हजारी 8.4 किलोमीटर रेड लाइन पर चली थी।

Credit: istock

10 नई मेट्रो लाइनें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब 10 नये लाइनों के साथ 286 मेट्रो स्टेशन की मदद से 391 कि.मी तक मेट्रो रूट का विस्तार हो चुका है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में कितना कमाते हैं Kumar Vishwas, हिंदी दिवस पर जानें मनोज मुंतशिर की फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें