कौन होता है जिले के सभी पुलिस थानों का मुखिया, सैलरी और रुतबा IAS के बराबर

Aditya Singh

Nov 24, 2023

कानून व्यवस्था

देश के हर सूबे में पुलिस कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती है।

Credit: istock

पुलिस बल किए जाते हैं तैनात

इसके लिए हर जिले में पुलिस बल तैनात किए जाते हैं। इसे क्षेत्रवार चौकियों के रूप में विभाजित किया जाता है।

Credit: istock

पुलिस चौकी इंचार्ज

जिले के हर गांव, कस्बे व शहरों के पुलिस चौकी के लिए चौकी इंचार्ज नियुक्त किए जाते हैं।

Credit: iStock

कौन होता है सबसे बड़ा पुलिस अफसर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिले के इन चौकियों व थानों का मुखिया यानी सबसे बड़ा अफसर कौन होता है, जिसके हाथ में जिले की कमान होती है।

Credit: istock

यहां देखें

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि जिले के सभी क्षेत्रवार चौकियों का सबसे बड़ा अफसर कौन होता है तो यहां देख सकते हैं।

Credit: istock

सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी

बता दें पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superitendent Of Police) होता है। इन्हें एसपी या एसएसपी भी कहा जाता है।

Credit: istock

यूपीएससी के जरिए चयन

इस पद पर तैनात होने वाले अफसर का चयन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए किया जाता है। इन्हें आईपीएस अधिकारी भी कहा जाता है।

Credit: istock

कितनी होती है एसपी की सैलरी

एसपी के सैलरी की बात करें तो इन्हें भी सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी व भत्ता दिया जाता है।

Credit: istock

यहां देखें सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस अधीक्षक की सैलरी 78,800 रुपये प्रतिमाह होती है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​NEET व JEE Main की फ्री कोचिंग करने का मौका, बस करना यह काम​

ऐसी और स्टोरीज देखें