Nov 24, 2023
देश के हर सूबे में पुलिस कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती है।
Credit: istock
इसके लिए हर जिले में पुलिस बल तैनात किए जाते हैं। इसे क्षेत्रवार चौकियों के रूप में विभाजित किया जाता है।
Credit: istock
जिले के हर गांव, कस्बे व शहरों के पुलिस चौकी के लिए चौकी इंचार्ज नियुक्त किए जाते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिले के इन चौकियों व थानों का मुखिया यानी सबसे बड़ा अफसर कौन होता है, जिसके हाथ में जिले की कमान होती है।
Credit: istock
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि जिले के सभी क्षेत्रवार चौकियों का सबसे बड़ा अफसर कौन होता है तो यहां देख सकते हैं।
Credit: istock
बता दें पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superitendent Of Police) होता है। इन्हें एसपी या एसएसपी भी कहा जाता है।
Credit: istock
इस पद पर तैनात होने वाले अफसर का चयन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए किया जाता है। इन्हें आईपीएस अधिकारी भी कहा जाता है।
Credit: istock
एसपी के सैलरी की बात करें तो इन्हें भी सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी व भत्ता दिया जाता है।
Credit: istock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस अधीक्षक की सैलरी 78,800 रुपये प्रतिमाह होती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स