अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय का नाम क्या है? बता दें, पहले भारतीय राकेश शर्मा हैं, जो आज भी जिंदा हैं और लाइमलाइट से दूर हैं।
Credit: canva
तमिलनाडु के कूनूर में हैं राकेश शर्मा
रिपोर्ट के अनुसार, राकेश शर्मा मीडिया पब्लीसिटी से दूर अपनी सादगी भरी जिंदगी कूनूर तमिलनाडु में बिता रहे हैं।
Credit: canva
स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय
स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा हैं, जो कि 3 अप्रैल 1984 को अंतरिक्ष गए थे।
Credit: canva
Soyuz T-10 से भरी थी उड़ान
राकेश शर्मा ने कजाख सोवियत सोशिएलिस्ट रिपब्लिक में बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किए गए सोवियत रॉकेट Soyuz T-10 से उड़ान भरी थी।
Credit: canva
एक हफ्ते से ज्यादा रहे अंतरिक्ष में
भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा दो अन्य सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्षयान यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में सात दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए।
Credit: canva
बन गए विंग कमांडर
अंतरिक्ष से लौटने के बाद उन्होंने भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा फिर से शुरू की और 1987 में विंग कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
Credit: canva
राकेश शर्मा का जन्म
13 जनवरी 1949 को पटियाला में जन्मे और 1970 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश युद्ध में मिग-21 लड़ाकू विमान भी उड़ाया है।
Credit: canva
एकमात्र भारतीय नागरिक होने का गौरव
राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं, हालांकि भारतीय मूल के अन्य अंतरिक्ष यात्री भी हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की, लेकिन वे भारतीय नागरिक नहीं थे।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में है दुनिया का सबसे लंबा पुल, 14 साल में बनकर हुआ था तैयार, अमेरिका भी हैरान