Mar 8, 2024
IQ पिक्चर पजल के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जाता है, इसलिए 10 सेकेंड में जवाब खोजने की कोशिश करें।
Credit: brightside
इस IQ Picture Puzzle को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है, इसलिए आपसे शेयर किया जा रहा है।
Credit: brightside
दिमाग लगाइये और बताइये कौन है नकली डॉक्टर, पता चल जाएगा कितना तेज चलता है आपका दिमाग। चलिए साथ में सॉल्व करते हैं।
Credit: brightside
नीला पोशाक पहने हुए यह डॉक्टर, इसके पास आईडी कार्ड भी है और हाथ में स्टैथौस्कोप भी है।
Credit: brightside
हरे पोशाक में यह डॉक्टर सर्जन लग रहा है, क्योंकि गले पर मास्क लटका हुआ है, और सिर पर कैप भी है। साथ में आईडी कार्ड भी है।
Credit: brightside
सफेद पोशाक में यह डॉक्टर, हाथ में फाइल लिए हुए है, और एक अच्छी यूनिफॉर्म में भी है। तो अब तीनों में नकली डॉक्टर कौन लगा आपको?
Credit: brightside
पहले तो यह समझ लीजिए आईक्यू टेस्ट में कुछ अलग देखना होता है तभी आप आंसर निकाल सकते हैं, इसलिए यहां कुछ अजीब सा नोटिस करने की जरूरत है।
Credit: brightside
अगर अभी तक आपको वो अजीब सा नहीं मिला तो अगले पेज पर आंसर देखिए, और जानिये आपका अंदाजा कितना सही था।
Credit: brightside
चित्र का तीसरा डॉक्टर, जिसके पास आईडी कार्ड नहीं है, दूसरा इसके दांत कॉमन नहीं है, इसलिए यह फेक डॉक्टर है।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स