Sep 4, 2024
सुपर 30 नाम पर आते हैं, उन्होंने 30 गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया, चूंकि बैच में 30 छात्रों का चयन किया, इसलिए उन्हें सुपर 30 नाम दिया गया।
Credit: TNN
बता दें, सुपर 30 की शुरुआत 2002 में हुई थी, जिसका उद्देश्य हर साल आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों के बैच को जेईई कोचिंग फ्री में प्रदान करना है।
Credit: TNN
चूंकि इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस आ रहा है, ऐसे में हम जानेंगे कि Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार के अनुसार, एक अच्छा टीचर कैसा होना चाहिए।
Credit: TNN
हाल ही में हरियाणा के गुरूग्राम में अमर उजाला का संवाद चल रहा था, इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि एक अच्छा टीचर कौन है? तो उन्होंने कहा
Credit: TNN
एक अच्छा शिक्षक रिजल्ट के लिए नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए छात्र को शाबासी व बधाई देता है।
Credit: TNN
आनंद कुमार ने आगे कहा कि वे हर माता पिता का सपना पूरा होते देखने चाहते हैं। यही वजह है कि वे उन बच्चों को पढ़ाई में आगे ले जाना चाहते हैं जो योग्य हैं।
Credit: TNN
गौरतलब है कि आनंद कुमार जैसे लोगों की वजह से कई गरीब बच्चों की जिंदगी बदल गई। शिक्षा की वजह से न केवल छात्र बल्कि उनके परिवार का विकास हो सकता है।
Credit: TNN
गरीबों के दरवाजे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन शैक्षिक मंच तैयार किया जाएगा, ताकि जो छात्र उन तक नहीं पहुंच सकते हैं वे भीकाबिल बन सकें।
Credit: TNN
हालांकि ऑनलाइन शैक्षिक मंच कब तक तैयार होगा, इस पर अभी स्पष्टता नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इस पर अपडेट आ जाएगा।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स