Aug 8, 2024
आईएएस अधिकारी विजया जाधव अपने कड़क तेवर को जानी जाती हैं। फिलहाल अभी वह अपने इसी तेवर को लेकर काफी चर्चा में हैं।
Credit: Twitter
IAS विजया जाधव ने सांसद को यह तक कह दिया कि सांसद हैं, तो अपनी गरिमा का ख्याल रखें
आईएएस विजया जाधव मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। उनका पूरा नाम जाधव विजया नारायण राव है।
IAS विजया जाधव यूपीएससी सिविल सर्विस 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं।
उनकी पहली पोस्टिंग झारखंड के गिरिडीह में बतौर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) हुआ था।
विजया जाधव की पहचान देश के सख्य लेडी IAS अधिकारियों में होती है।
विजया जाधव के पिता भी नारायण राव पुलिस अधिकारी थे। विजया ने UPSC की परीक्षा रैंक 471 से पास की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स