May 3, 2024
यूपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अविष्कारों से संबंधित सवाल पूछ लिए जाते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
अविष्कारों के इन सवालों का जवाब आपने पांचवी छठवीं कक्षा में याद किया होता है।
Credit: Pixabay/Instagram
आज हम आपको अविष्कार से संबंधित एक सवाल और उसका जवाब बताने वाले हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
क्या आप जानते हैं कि बुखार नापने वाले थर्मामीटर का अविष्कार किसने किया था।
Credit: Pixabay/Instagram
अगर नहीं तो आज जान लें। ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछ लिया जाता है।
Credit: Pixabay/Instagram
1724 में, गेब्रियल फ़ारेनहाइट नाम के एक जर्मन उपकरण-निर्माता ने एक तापमान पैमाना तैयार किया था।
Credit: Pixabay/Instagram
उन्होंने पारे के साथ उच्च गुणवत्ता वाले थर्मामीटर (जिसमें विस्तार का उच्च गुणांक होता है) का निर्माण किया, जिसमें अधिक पुनरुत्पादन क्षमता के साथ एक खुदा हुआ पैमाना था।
Credit: Pixabay/Instagram
आज भले ही डिजिटल थर्मामीटर आ गए हों लेकिन लंबे समय तक बुखार नापने के लिए पारे वाले थर्मामीटर का ही इस्तेमाल होता आया है।
Credit: Pixabay/Instagram
अब आप इस जवाब को अपने दिमाग में बिठा लें और जब ये सवाल पूछा जाए तो फट से जवाब दे दें।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स