किसने बनवाया था चांदनी चौक, कैसे पड़ा यह नाम

Neelaksh Singh

Jul 12, 2024

क्या है चांदनी चौक

चांदनी चौक का नाम शायद ही कोई होगा जिसने न सुना हो।

Credit: Twitter

दिल्ली का अहम हिस्सा

दिल्ली में टूरिज्म का भी सबसे अहम हिस्सा है चांदनी चौक। दिल्ली में शॉपिंग की बात हो और चांदनी चौक की न हो य​ह भी मुमकिन नहीं।

Credit: canva

किसने बनवाया चांदनी चौक

चांदनी चौक मुगलों के जमाने से हैं, इस बाजार को भी एक मुगल ने ही बनवाया था। इसकी खासियत जानकर दंग रह जाएंगे।

Credit: canva

किसने बनवाया चांदनी चौक

चांदनी चौक को मुगल सम्राट शहंशाह ने अपनी बेटी जहांआरा के लिए बनवाया था। जहांआरा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड भी थी।

Credit: canva

किसने तैयार की डिजाइन

जहांआरा ने ही इसे लाल किले के ठीक सामने बनवाया, यहां तक की ​इसका डिजाइन भी जहांआरा ने तैयार किया था।

Credit: canva

चांदनी चौक का निर्माण कब हुआ

चांदनी चौक का निर्माण 1650 में हुआ, यह बाजार इतना बड़ा है कि यहां सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों दुकाने हैं।

Credit: canva

कैसे पड़ा यह नाम

चांदनी चौक नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यहां ज्यादातर काम चांदी का हुआ करता था, आज भी यहां चांदी की मार्केट है।

Credit: canva

चांदनी चौक नाम कैसे पड़ा

हालांकि इसके पीछे एक और तथ्य इंटरनेट पर मिलता है कि चांदनी चौक नाम इसलिए पड़ा क्योंकि चांदनी रात में चमकता हुआ दिखता था।

Credit: canva

ऐसे पड़ा चांदनी चौक नाम

दरअसल चांदनी चौक में तालाब था, जिसमें चांद ​चमकता हुआ दिखाई देता है, जिस वजह से इसे चांदनी चौक कहा जाने लगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितने देशों से गुजरती है सिंधु नदी, जानें इसकी सहायक नदियों के नाम ​

ऐसी और स्टोरीज देखें