Feb 1, 2024
Credit: iStock
दुनिया का सबसे छोटा युद्ध एंग्लो-जांजीबार युद्ध के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध महज 38 मिनट तक चला था।
दरअसल, 1890 में ब्रिटेन और जर्मनी के बीच एक संधि हुई थी। इस संधि की वजह से अंग्रेजों को जांजीबार द्वीप सौंपा दिया गया था।
अंग्रेजों की तरफ से इस द्वीप पर जांजीबार के पांचवें सुल्तान हमद बिन थुवैनी राज कर रहे थे।
हालांकि, थुवैनी की मृत्यु के बाद उनके भाई खालिद बिन बरगश ने गद्दी अपने कब्जे में कर ली।
अंग्रेजों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने खालिद बरगश को गद्दी छोड़ने के लिए कहा।
खालिद बरगश ने अंग्रेजों के आदेश को अनसुना कर दिया और युद्ध के लिए तैयार हो गया
27 अगस्त 1896 की सुबह ब्रिटिश नौसेना ने अपने जहाजों से जांजीबार के महल पर बमबारी शुरू कर दी।
आखिरकार, खालिद बिन बरगश की सेना ने महज 38 मिनट में ही घुटने टेक दिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स