Apr 29, 2024
कितना तेज है आपका आईक्यू अभी पता चल जाएगा, हालांकि इसका जवाब आपको बचपन में पढ़ाई गई किताबों में मिलेगा।
Credit: CANVA
कोई जीनियस ही 10 सेकंड में जवाब दे सकता है, या जिसने बचपन की किताबों को अच्छे से पढ़ा हो।
Credit: CANVA
फिलहाल अभी तक बहुत कम लोग इस सवाल का आंसर दे पा रहे हैं, क्या आपको आता है इसका जवाब।
Credit: CANVA
आखिरी पेज पर आंसर मिलेगा, लेकिन उससे पहले किसी से पूछ कर देखिए क्या किसी को इस सवाल का जवाब पता है।
Credit: CANVA
हालांकि इसका जवाब साइंस की पुस्तकों में छिपा है, लेकिन इसके लिए हायर स्टडी करने की जरूरत नहीं है, जिसने 10वीं अच्छे से पढ़ी है वो चुटकियों में आंसर दे सकता है।
Credit: CANVA
सवाल में पूछा गया है कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे पानी में डालने पर उसमें आग लग जाती है।
Credit: CANVA
बता दें, यह कोई आईक्यू टेस्ट का सवाल नहीं है बल्कि सामान्य ज्ञान का सवाल है, जिसके बारे में जरूर से पता होना चाहिए।
Credit: CANVA
सोडियम, आगे जानें इसका कारण
Credit: CANVA
क्योंकि सोडियम में प्रतिक्रिया या रिएक्शन में निकलने वाली हाइड्रोजन गैस प्रकृति में दहनशील होती है।
Credit: CANVA
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स