भारत का इकलौता स्कूल जहां संडे भी होती है पढ़ाई, चौंकाने वाला कारण

Aditya Singh

Jul 13, 2024

स्कूल

स्कूल का नाम सुनते ही आप सभी को अपना बचपन याद आ गया होगा।

Credit: Social-Media

JKBOSE 11th Result 2024

संडे का बेसब्री से इंतजार

स्कूल हो या ऑफिसर सभी को संडे का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Credit: Social-Media

संडे इज अ हॉलिडे

इस दिन देशभर के स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहता है।

Credit: Social-Media

भारत का इकलौता स्कूल जहां संडे नहीं होती छुट्टी

लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जहां संडे को भी विद्यालय खुलता है।

Credit: Social-Media

कौन सा स्कूल है

अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्कूल कौन सा है।

Credit: Social-Media

रविवार भी बच्चे जाते हैं स्कूल

दरअसल पश्चिम बंगाल में एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे रविवार के दिन भी स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं।

Credit: Social-Media

बंगाल के इस जिले में स्थित

बता दें यहां हम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में स्थित गोपालपुर मुक्तकेशी विद्यालय की बात कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

इस दिन होती है छुट्टी

हालांकि इस स्कूल में रविवार के बदले सोमवार को छुट्टी रहती है।

Credit: Social-Media

कब हुई स्कूल की स्थापना

इस स्कूल की स्थापना 5 जनवरी 1922 को 13 छात्रों के साथ की गई थी। कहा जाता है कि मुक्तकेशी विद्यालय की ये परंपरा ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ संघर्ष की पहचान है। स्कूल का नाम देवी दुर्गा के अवतार देवी मुक्तकेशी के नाम पर रखा गया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ते समय भटकता है मन तो गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, संवर जाएगा भविष्य

ऐसी और स्टोरीज देखें