इस स्कूल को कहा जाता है आर्मी ऑफिसर्स की फैक्ट्री, मात्र इतने रुपये में मिलता है दाखिला

Aditya Singh

Apr 12, 2024

एनडीए 2023 टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग एनडीए प्रवेश परीक्षा 2023 में अनमोल कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था।

Credit: Social-Media

स्कूल का लहराया परचम

अनमोल ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में टॉप कर ना केवल माता पिता का नाम रोशन किया बल्कि अपने कॉलेज का परचम भी बुलंद कर दिया है।

Credit: Social-Media

शुरुआती शिक्षा

अनमोल ने कक्षा 1 से 7वीं तक रांची के केंद्रीय विद्यालय धुर्वा तिरिल आश्रम में की।

Credit: Social-Media

12वीं तक की पढ़ाई

इसके बाद राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में 12वीं तक पढ़ाई की।

Credit: Social-Media

टॉप आर्मी स्कूल

बता दें आरआईएमसी देश के टॉप मोस्ट आर्मी स्कूल की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

Credit: Social-Media

एनडीए के लिए फीडर

यह कॉलेज एनडीए यानी नेशनल डिफेंस अकाडमी के लिए एक फीडर के तौर पर काम करता है।

Credit: Social-Media

70 से 80 फीसदी का सेलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पढ़ने वाले 70 से 80 फीसदी बच्चों का सेलेक्शन एनडीए एग्जाम या आर्मी में अफसर के तौर पर हो जाता है।

Credit: Social-Media

आर्मी ऑफिसर की फैक्ट्री

यही कारण है कि इस स्कूल को आर्मी ऑफिसर की फैक्ट्री कहा जाता है।

Credit: Social-Media

कितनी है फीस

वहीं आरआईएमसी के फीस की बात करें तो यहां Security(One Time/Refundable) 30000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट rimc.gov.in/fees.aspx पर जाकर जान सकते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजस्थान में इस युवा के नाम की सुनामी, जानें कितने पढ़े हैं रविंद्र सिंह भाटी

ऐसी और स्टोरीज देखें