Apr 18, 2024
भारतीय सेना में योग्य अफसरों को कमी दूर करने के लिए देशभर में सैनिक स्कूल की स्थापना की गई है।
Credit: Official-Site/Istock
रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय भारत में कुल करीब 24 सैनिक स्कूल हैं।
Credit: Official-Site/Istock
लेकिन यहां हम आपको देश के 5 सैनिक स्कूल के बारे में बताएंगे जहां से सबसे ज्यादा फौजी निकलते हैं।
Credit: Official-Site/Istock
यहां हम राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) की बात कर रहे हैं।
Credit: Official-Site/Istock
आरएमएस की देशभर में कुल 5 ब्रांच हैं।
Credit: Official-Site/Istock
जिसमें Bangalore RMS, Belgaum RMS, Chail RMS, Dholpur RMS, Ajmer RMS शामिल है।
Credit: Official-Site/Istock
बता दें यहां एडमिशम के लिए बच्चे को अखिल भारतीय स्तर पर टेस्ट के दौर से गुजरना होता है।
Credit: Official-Site/Istock
इसके लिए क्लास 6 व क्लास 9 में एडमिशन विंडो ओपन की जाती है।
Credit: Official-Site/Istock
यहां कक्षा 6 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 वर्ष निर्धारित होती है। जबकि कक्षा 9 में दाखिले के लिए एज 13 से 15 वर्ष होती है।
Credit: Official-Site/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स