इन 5 स्कूलों को कहा जाता है आर्मी ऑफिसर्स का गढ़, निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी

Aditya Singh

Apr 18, 2024

सैनिक स्कूल

भारतीय सेना में योग्य अफसरों को कमी दूर करने के लिए देशभर में सैनिक स्कूल की स्थापना की गई है।

Credit: Official-Site/Istock

UP Board 10th 12th result

कुल कितने सैनिक स्कूल

रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय भारत में कुल करीब 24 सैनिक स्कूल हैं।

Credit: Official-Site/Istock

यहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी

लेकिन यहां हम आपको देश के 5 सैनिक स्कूल के बारे में बताएंगे जहां से सबसे ज्यादा फौजी निकलते हैं।

Credit: Official-Site/Istock

कौन सा स्कूल

यहां हम राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) की बात कर रहे हैं।

Credit: Official-Site/Istock

कुल कितनी ब्रांच

आरएमएस की देशभर में कुल 5 ब्रांच हैं।

Credit: Official-Site/Istock

यहां देखें लिस्ट

जिसमें Bangalore RMS, Belgaum RMS, Chail RMS, Dholpur RMS, Ajmer RMS शामिल है।

Credit: Official-Site/Istock

एडमिशन के लिए टेस्ट

बता दें यहां एडमिशम के लिए बच्चे को अखिल भारतीय स्तर पर टेस्ट के दौर से गुजरना होता है।

Credit: Official-Site/Istock

किस क्लास में दाखिला

इसके लिए क्लास 6 व क्लास 9 में एडमिशन विंडो ओपन की जाती है।

Credit: Official-Site/Istock

क्लास 6 में एडमिशन की उम्र

यहां कक्षा 6 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 वर्ष निर्धारित होती है। जबकि कक्षा 9 में दाखिले के लिए एज 13 से 15 वर्ष होती है।

Credit: Official-Site/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य के सबसे निकट होकर भी नहीं कहलाता सबसे गर्म ग्रह, जानें दिलचस्प कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें