Nov 8, 2023
इस ब्रेन एक्टिविटी चैलेंज के लिए महज 10 सेकंड का समय है आपके पास, दम है तो जल्दी सोचें कौन है नकली डॉक्टर
Credit: TNN-Education-and-Brightside
इंटरनेट पर यह नया पिक्चर पजल आया है, जिसमें केवल यह बताना है कि फेक यानी नकली डॉक्टर कौन है। बता दें निर्धारित समय में कम लोग ही जवाब सोच पा रहे हैं।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
चित्र में यह आदमी काफी युवा है, इसके हाथ में स्टैथौस्कोप है, जो कि डॉक्टर के पास होता है।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
इस चित्र में ऐसा आदमी दिख रहा है जो सर्जन की ड्रेस में है या फिर आपरेशन थिएटर से निकला है।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
तीसरा आदमी अनुभवी लग रहा है, और डॉक्टर की कम्प्लीट ड्रेस में है, इसके हाथ में रिपोर्ट या फाइल है।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
तीनों में ही कुछ भी ऐसा अटपटा नहीं है जो नकली डॉक्टर की पहचान करा पाए, तो कैसे पहचानें कौन है फेक डॉक्टर
Credit: TNN-Education-and-Brightside
बता दें, हिंट भी है, डॉक्टर वही नहीं है, जिसने हॉस्पिटल के नॉर्म्स पूरे नहीं किए हैं।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
अगर इंट्रेस्टिंग हो व्हाट्सअप करें, ताकि दूसरे भी दिमाग लगा पाएं। अगले पेज पर देखें आंसर
Credit: TNN-Education-and-Brightside
इसके दांत भेड़िए जैसे हैं, दूसरा इसके पास बैज भी नहीं है, तो हॉस्पिटल नॉर्म्स के विरुद्ध है।
Credit: TNN-Education-and-Brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स