​कौन सा नाम हिंदी इंग्लिश और मैथ्स से बना है, मिलेंगे दो हिंट

नीलाक्ष सिंह

Dec 16, 2023

तार्किक क्षमता का परीक्षण

लोग आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए अक्सर इस तरह के सवाल पूछ लेते हैं, लेकिन अब आप भी लोगों से पूछ सकेंगे।

Credit: canva

UP Police Constable Vacancy

बच्चे भी कर सकते हैं ट्राई

इन क्विज को बच्चे बड़े सभी को पढ़ना चाहिए और दूसरों से फन एक्टिविटी करनी चाहिए। इससे खेल खेल में नॉलेज भी बढ़ती है।

Credit: canva

दिमाग लगाने की जरूरत

इस तरह के सवालों का जवाब देने के लिए समय और दिमाग दोनों लगाने की जरूरत है।

Credit: canva

अतरंगी सवाल

हां यह थोड़े अतरंगी सवाल होते हैं, लेकिन इनसे हमें अलग एंगल से सोचने का मौका मिलता है। चलिए हिंट देखते हैं।

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर जान लें, यह एक आदमी का नाम है, और भारतीय नाम है। आपको विदेशी नामों में जाने की जरूरत नहीं है।

Credit: canva

दूसरा हिंट

दूसरा हिंट यह है कि बे​हद कॉमन नाम है, यहां कोई यूनीके या दुर्लभ नाम की बात नहीं हो रही है। यह नाम सभी ने सुना है।

Credit: canva

जवाब

विनोद

Credit: canva

कैसे

​विनोद में 'वि' अंग्रेजी अक्षर V से, 'नो' मैथ्स डिजिट 9 से और 'द' जिसे हिंदी से लिया गया है। बना गया न - V 9 द​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मदर डेयरी में कैसे मिलती है नौकरी, जानें नये कर्मचारी को कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें