इस मुगल बादशाह की आंखें फोड़ कर दी गई मौत की सजा, रूह कांप गई देखने वालों की

Neelaksh Singh

Jul 31, 2024

17वां मुगल बादशाह

यह बात है मुगलिया सल्‍तनत के 17वें बादशाह शाह आलम द्वितीय की, जो एक मुगल शासक होने के साथ साथ ब्रज फारसी कविताओं का कवि भी था।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

स्टेनोग्राफर कैसे बनें

शाह आलम द्वितीय

एक बार की बात है कि शाह आलम शाही दरबार में बैठे थे, कि उन्‍हीं के गुलाम कादिर ने उन्‍हें खींचकर तख्‍त से नीचे गिरा दिया।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

13 साल में अनाथ, फिर बनें IAS

कौन था गुलाम कादिर

इसके बाद गुलाम कादिर ने खजाने का पता पूछा, जिस पर शाह आलम ने अपने पास कुछ न होने की दुहाई दी।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

बादशाह को रखा धूप में भूखा प्यासा

गुलाम कादिर नाराज हुआ और उसने बादशाह को धूप में भूखा प्‍यासा रखने का आदेश दिया।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

बादशाह की खुद फोड़ी आंखें

जानकारी न पता चलने पर गुलाम कादिर ने बादशाह की आंखे फोड़ दी, जब मन नहीं भरा तो खंजर से आंखे बाहर निकाल दी।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

बनवाया चित्र

यही नहीं इस भयानक द़श्‍य की तस्‍वीर भी बनवाई, लेकिन क्रूरता यही नहीं रुकी, उसने सैनिकों को हरम की महिलाओं पर छोड़ दिया।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

हरम की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार

बिना वस्‍त्र के उन्‍हें सबके सामने हरम की महिलाओं को नचवाया गया, जो आवाज उठाता उसका गला काट दिया जाता, यह जुल्‍म बादशाह की मौत पर खत्‍म हुआ।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

बंदी बनकर आया था गुलाम कादिर

कहते हैं गुलाम कादिर जब 8 साल का था तो उसे बंदी बनाकर किले में लाया गया था, जिसके बाद शाह आलम ने उसे अपने पास रखा और बड़ा होने पर उसे सेना में बड़ा पद भी दिया।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

जब गुलाम कादिर को बनवाया गया नामर्द

लेकिन जब हरम की औरतों के साथ गुलाम कादिर के संबंधों का पता चला तो गुलाम कादिर का नामर्द बनवा दिया दिया।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

बदले की आग थी क्रूरता

इसी बात का बदला लेने के लिए गुलाम कादिर ने अपने बादशाह के साथ क्रूरता की थी।

Credit: Canva-PIxabay-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खतरनाक ट्रेनिंग, अंधेरे मे फायरिंग, कैसे बनते हैं ब्लैक कैट कमांडो, सैलरी IAS जैसी

ऐसी और स्टोरीज देखें