सीढ़ियों से गिरकर हुई थी इस मुगल बादशाह की मौत, जानें पूरा वाक्या

Neelaksh Singh

Jul 19, 2024

सीढ़ियों से गिरकर हुई मौत

इनमें एक बादशाह ऐसा भी था, जो किसी युद्ध में हारकर या बुढ़ापे से नहीं मरा, बल्कि सीढ़ियों से गिरकर हुई थी इसकी मौत।

Credit: pixabay-canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

1526 में आया बाबर

भारत में पहला मुगल शास​क बाबर था, जो कि 1526 में भारत आया, बाद में बाबर के वंशज एक के बाद एक गद्दी पर बैठते गए।

Credit: pixabay-canva

डाक विभाग में 44228 वैकेंसी

बाबर का उत्तराधिकारी

बाबर का बड़ा बेटा हुमायूं था, इसीलिए उसे ही गद्दी का उत्तराधिकारी बनाया गया। हुमायूं ही वो मुगल बादशाह था, जिसकी सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई थी।

Credit: pixabay-canva

क्या था वाक्या

एक दोपहर हुमायूं ने हज यात्रा से लौटे कुछ लोगों से मुलाकात की, इस मुलाकात के लिए उसने सभी को अपने पुस्तकालय में बुलाया, जो कि लाल पत्थरों से छत पर बना था।

Credit: pixabay-canva

छत पर क्यों मिले हुमायूं

छत पर मिलने का एक कारण यह भी था कि बगल की मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोग अपने बादशाह (हुमायूं) की झलक पा सकें।

Credit: pixabay-canva

हुमायूं की बहन का नाहुमायूं की बहन का नाम

हुमायूं की बहन का नाम था गुलबदन, जिसने अपने भाई हुमायूं की जीवनी लिखी। गुलबदन लिखती हैं उस दिन ठंड ज़्यादा थी और हवा भी तेज चल रही थी।

Credit: pixabay-canva

सीढ़ी से गिरकर हुई हुमायूं की मौत

हुमायूं ने सीढ़ियों से नीचे उतरना शुरू ही किया था, कि उसका बैलेंस बिगड़ा और वो सिर के बल नीचे गिरते चले गए।

Credit: pixabay-canva

धार्मिक थे हुमायूं

बीबीसी डॉट कॉम के अनुसार, हुमायूं जब सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे, तो किसी मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी थी, चूंकि हुमायूं धार्मिक थे, इसलिए उसने तुरंत सजदा किया, जिससे बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे जा गिरा।

Credit: pixabay-canva

गिरने के तीन दिन बाद हुई मौत

सिर पर गहरी चोट लगी, दाहिने कान से खून निकलने लगा, और फिर तीन दिन बाद सुल्तान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Credit: pixabay-canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन डिजाइनिंग में बढ़ी डिमांड, लाखों में सैलरी, बिहार में है बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें