Nov 16, 2023
हवाई जहाज का सफर शानदार लग सकता है, लेकिन इसमें जाने से पहले आपको सारी एडवाइजरी पता होना बेहद जरूरी है।
Credit: canva
वैसे भी विमानन सुरक्षा हर किसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है, फिर चाहे वे पायलट हों, फ्लाइट अटेंडेंट हों या यात्री हों।
Credit: canva
जिस धातु को आप हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं, उसका नाम 'मरकरी' है।
Credit: canva
मरकरी यानी पारा, यह एक ऐसी धातु है जो कि जहाज के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है।
Credit: canva
मरकरी का 70-80 प्रतिशत भाग एल्युमीनियम का बना होता है।
Credit: canva
अब यदि दोनों चीजें प्रतिक्रिया करते हैं, तो संभवतः विमान में छेद होने का जोखिम है, और इससे हवाई दुर्घटना हो सकती है।
Credit: canva
यही कारण है कि किसी को भी विमान में पारा थर्मामीटर या इससे संबंधित चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं होती है।
Credit: canva
यह भी ध्यान दें, यदि किसी के लिए थर्मामीटर बहुत जरूरी है, तो वे अपने साथ डिजिटल थर्मामीटर ले जा सकते हैं लेकिन उड़ानों में पारा वाले थर्मामीटर पर प्रतिबंध है।
Credit: canva
लेकिन इसमें भी एक नियम है डिजिटल थर्मामीटर की लिथियम बैटरी की रेटेड ऊर्जा 100Wh से अधिक न हो या लिथियम सामग्री 2 ग्राम से अधिक न हो।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स