May 9, 2024
अक्सर लोगों को नये पुराने सिक्के इकट्ठा करने का काफी शौक होता है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिक्का किस धातू का बनता है।
Credit: Istock
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का सिक्का किस धातु से बनता है तो यहां जान सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी इंटरव्यू में भी यह सवाल पूछा जा चुका है।
Credit: Istock
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सिक्कों को चार जगह ढ़ाला या बनाया जाता है।
Credit: Istock
इन चार जगहों जिसमें हैदराबाद, नोएडा, मुंबई और अलीपोर शामिल है।
Credit: Istock
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक सिक्के बनाने के लिए अलग अलग धातुओं को प्रयोग में लाती है।
Credit: Istock
इस समय अधिकांश सिक्कों को बनाने के लिए फेरिटिक स्टेनलेस स्टील प्रयोग में लाया जा रहा है।
Credit: Istock
इसमें 17 फीसदी क्रोमियम और 83% आयरन का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Istock
वहीं आपको बता दें कि 10 रुपये का सिक्का 27 मिलीमीटर व 7.71 ग्राम का होता है। इसमें बाहरी पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स