स्टील या लोहा किससे बना होता है 1 रुपये का सिक्का, IAS इंटरव्यू का सवाल

Aditya Singh

May 9, 2024

सिक्के इकट्ठा करना

अक्सर लोगों को नये पुराने सिक्के इकट्ठा करने का काफी शौक होता है।

Credit: Istock

सिक्का किस धातू का बनता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिक्का किस धातू का बनता है।

Credit: Istock

किस धातु का बनता है सिक्का

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का सिक्का किस धातु से बनता है तो यहां जान सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी इंटरव्यू में भी यह सवाल पूछा जा चुका है।

Credit: Istock

चार जगह ढ़ाला जाता है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सिक्कों को चार जगह ढ़ाला या बनाया जाता है।

Credit: Istock

ये 4 जगह शामिल

इन चार जगहों जिसमें हैदराबाद, नोएडा, मुंबई और अलीपोर शामिल है।

Credit: Istock

अलग अलग धातु

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक सिक्के बनाने के लिए अलग अलग धातुओं को प्रयोग में लाती है।

Credit: Istock

​फेरिटिक स्टेनलेस स्टील

इस समय अधिकांश सिक्कों को बनाने के लिए फेरिटिक स्टेनलेस स्टील प्रयोग में लाया जा रहा है।

Credit: Istock

क्रोमियम और आयरन

इसमें 17 फीसदी क्रोमियम और 83% आयरन का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

10 रुपये का सिक्का

वहीं आपको बता दें कि 10 रुपये का सिक्का 27 मिलीमीटर व 7.71 ग्राम का होता है। इसमें बाहरी पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​NATO क्या है? जानें कितने देश हैं नाटो के सदस्य ​

ऐसी और स्टोरीज देखें