ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे छिपा है महासागर का नाम

नीलाक्ष सिंह

Dec 29, 2023

दिमाग दौड़ाइये

आपने सब्जियां तो बहुत खाई होगी, लगभग सभी के नाम भी पता होंगे तो दिमाग दौड़ाइये और बताइये ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें छिपा है महासागर का नाम

Credit: canva

आसान है जवाब

इसका जवाब बहुत सरल है, यह एक आम सब्जी है जो हर घर में खाई जाती है।

Credit: canva

कॉमन है सब्जी

आप सोच रहे होंगे य​ह कोई अनोखी सब्जी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है आप को आउट ऑफ द बॉक्स जाने की जरूरत नहीं है।

Credit: canva

सभी करते हैं पसंद

जिस सब्जी का नाम आपको बताना है, इसे बच्चे से बूढ़े तक सभी बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: canva

दिखने में है सुदंर

यह दिखने में सुंदर है, और इसे एक नहीं कई तरीकों से बनाया खाया जा सकता है।

Credit: canva

10 सेकंड का है चैलेंज

अब आपमें से कई लोग 10 सेकंड से ज्यादा का समय लेंगे, लेकिन मजा तो तभी है जब दिए गए समय में चैलेंज को पूरा किया जाए।

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर बता दें, इस सब्जी में जिस महासागर का नाम छिपा है, वो भारत से जुड़ा है।

Credit: canva

इस सवाल का उद्देश्य

इस तरह के सवाल का उद्देश्य IQ चेक करना है, अक्सर लोग केवल दिमाग का परीक्षण करने के लिए आपने ऐसे सवाल पूछ लेते हैं। चलिए जवाब देखें

Credit: canva

जवाब

BHINDI इसमें HIND छिपा है, जिससे हिंदी महासागर बनता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT या IIM नहीं, कहां से पढ़कर 21 साल के महिपाल को मिला एक करोड़ का पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें