Jan 3, 2024

​UP की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है, जिसे पास करने में छूट जाते हैं पसीने​

अंकिता पांडे

​आप देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के बारे में तो जानते ही होंगे।​

Credit: iStock

UP PCS Notification 2024

​​यूपी की सबसे कठिन परीक्षा​

​क्या आपको ये पता है कि उत्तर प्रदेश की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है।​

Credit: iStock

​​​UPSC जितनी कठिन​

​यूपी में होने वाली यह परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा जितनी ही कठिन है।​

Credit: iStock

​​राज्य की सबसे कठिन परीक्षा​

यूपी की पीसीएस परीक्षा यानी ​सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा राज्य की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: iStock

​​कौन कराता है एग्जाम​

यूपी पीसीएस एग्जाम का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है।​

Credit: iStock

​​यूपीएससी जैसी परीक्षा​

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही यूपी पीसीएस परीक्षा भी तीन चरणों में होती है।​

Credit: iStock

​​तीन चरणों की परीक्षा​

​अभ्यर्थियों को यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू पास करना होता है।​

Credit: iStock

​​क्या होनी चाहिए आयु​

​यूपी पीसीएस एग्जाम में शामिल होने के लिए आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।​

Credit: iStock

​​कौन कर सकता है अप्लाई​

​साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्‍यूटी क्‍वीन तस्‍कीन ने छोड़ा Miss India का सपना, UPSC क्रैक कर बनीं IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें