NIRF Ranking के अनुसार, एम्स दिल्ली के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स की पहली पसंद JIPMER Institute है।
Credit: Istock
JIPMER Admission
जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में एडमिशन जारी है।
Credit: Istock
MBBS Course
JIPMER में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन NEET UG Score के आधार पर होता है।
Credit: Istock
कितनी है MBBS की सीटें?
जेआईपीएमईआर में यूजी मेडिकल कोर्स MBBS कोर्स की कुल 243 सीटें हैं।
Credit: Istock
कितनी है फीस?
JIPMER Institute में एडमिशन के बाद MBBS की एक साल की कुल फीस 14,920 रुपये है। इसमें एडमिशन चार्ज 5000 और Caution Deposit 3000 रुपये एक ही बार देने है।
Credit: Istock
फीस स्ट्रक्चर
JIPMER की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी पिछले साल के फीस स्ट्रचर के अनुसार Tuition Fee- 1200, स्टूडेंट एसोसिएशन फीस 2000 रुपये है।
Credit: Istock
लर्निंग फीस
जेआईपीएमईआर में पहले साल लर्निंग रिसोर्स फीस 2000 रुपये है। वहीं, कॉर्पस फंड फीस 70 रुपये है, जबकि सिस्टम फीस 1500 रुपये है। आईडी कार्ड के लिए 150 रुपये जमा करने होंगे।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: धरती का इकलौता देश, जहां 1 साल में होते हैं 13 महीने