Sep 5, 2024
Credit: Canva
टर्शियरी एजुकेशन के मामले में दक्षिण कोरिया दुनिया का सबसे शिक्षित देश माना जाता है।
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कनाडा है। यहां 66.36% लोगों ने टर्शियरी एजुकेशन हासिल की है।
इसी तरह जापान 64.81 प्रतिशत टर्शियरी एजुकेशन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
सबसे शिक्षित देशों के मामले में लक्समबर्ग चौथे और आयरलैंड पांचवें नंबर पर है।
रूस की बात करें तो सबसे पढ़े लिखे देश के लिस्ट में यह देश छठें स्थान पर है।
लिथुआनिया ने 57.48% टर्शियरी एजुकेशन के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर जगह बनाई है।
इसके बाद 57.47% टर्शियरी एजुकेशन के साथ यूनाइटेड किंगडम 8वें स्थान पर है।
जबकि, सबसे पढ़े लिखे देशों के लिस्ट में नीदरलैंड 9वें और नॉर्वे 10वें स्थान पर है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स