Nov 11, 2023
Credit: iStock
इस रेलवे स्टेशन का नाम बिना रुके एक बार में पढ़ना बेहद मुश्किल है।
यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है।
इस रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है।
वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन के नाम में कुल 28 अक्षर हैं।
अधिकतर लोग इस रेलवे स्टेशन का नाम एक बार में नहीं पढ़ पाते हैं।
वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन अपने नाम के लिए दूर-दूर तक मशहूर है।
भारत में बाकी सभी रेलवे स्टेशनों के नाम इस नाम से छोटा ही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स