Indian Army में सबसे बड़ा पद कौन सा है, जानें ऊपर से नीचे तक कैसी होती है रैंक

Kuldeep Raghav

Aug 23, 2024

फील्ड मार्शल

यह इंडियन आर्मी का सर्वोच्च रैंक वाला पद है, जोकि पांच सितारा रैंक का जनरल ऑफिसर है। यह पद एक सम्मान के रूप में मिलता है। अभी तक ये रैंक दो ही ऑफिसर्स को मिली है – सैम मानेकशॉ और कोन्डडेरा मडप्पा करियप्पा।

Credit: Instagram

जनरल

भारतीय सेना में 17 रैंक है, जिनको 3 वर्गों में बांटा गया है। इंडियन आर्मी में विभिन्न रैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी होते है। पद की बात करें तो जनरल सबसे बड़ा पद है।

Credit: Instagram

लेफ्टिनेंट जनरल

सेना में यह दूसरे स्थान का सर्वोच्च रैंक का ऑफिसर पद है। इसके प्रतीक चिन्ह के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक सहित क्रॉस तलवार एवं डंडा रहता है।

Credit: Instagram

मेजर जनरल

सेना में पदों के क्रम में मेजर जनरल लेफ्टिनेंट आता है। इनके प्रतीक चिन्ह में तलवार एवं ऊपर तारे के साथ बैटन है। मेजर जनरल के कॉलर पैच 2 सुनहरे सितारे होते है।

Credit: Instagram

ब्रिगेडियर

ब्रिगेडियर का पद मेजर जनरल से नीचे का पद होता है। इनके प्रतीक चिन्ह एक त्रिकोण में 3 सितारे एवं ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह होता है।

Credit: Instagram

कर्नल

कर्नल की पोस्ट लेफ्टिनेंट कर्नल से ऊपर एवं ब्रिगेडियर से नीचे होती है। इस पोस्ट के प्रतीक चिन्ह 2 स्टार एवं ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह है।

Credit: Instagram

लेफ्टिनेंट कर्नल

ये अधिकारी सेना में बटालियन का कमाण्डर होता है। इस पद का प्रतीक चिन्ह ऊपर एक स्टार और राष्ट्रीय चिन्ह होता है।

Credit: Instagram

मेजर

मेजर को सेना में लेफ्टिनेंट से नीचे का पद है। इनका प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय चिन्ह होता है।

Credit: Instagram

कप्तान

सेना में मेजर के बाद कैप्टन का पद होता है। कप्तान का प्रतीक चिन्ह एक पंक्ति में 3 सितारे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के किस रेलवे स्टेशन के नाम में दो अक्षर आते हैं, नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें