Oct 2, 2023

BY: नीलाक्ष सिंह

​सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी, 18 से पहले ही मिल जाती है गवर्नमेंट जॉब​

​कम उम्र में लगने वाली सरकारी नौकरी​

भारत में सरकारी नौकरी की जबरदस्त मांग रहती है, चाहें वह ग्रुप ए की हो या ग्रुप डी की, सभी छात्रों के मन में एक बार सरकारी नौकरी का ख्याल जरूर आता है।

Credit: canva

​छोटी उम्र में लगने वाली सरकारी नौकरी​

छात्र जल्द से जल्द सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, ऐसे में आज हम जानेंगे कि कोई उम्मीदवार कितनी कम उम्र में सरकारी जॉब पा सकता है।

Credit: canva

​एनडीए​

एनडीए परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 16.5 से 19.5 साल चाहिए। हालांकि इस उम्र में नौकरी नहीं लगती है, लेकिन परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक पर चयन पक्का हो जाता है।

Credit: canva

​अग्निवीर​

अग्निवीर भर्ती के लिए साढ़े 17 साल की मांग की गई है। इसके माध्यम से सेना में अग्निवीर का पद मिलता है। इनकी नियुक्ति 4 साल के लिए होती है। इसके बाद 25 फीसदी उम्मीदवारों को परमानेंट जॉब मिल जाती है।

Credit: canva

​रेलवे​

रेलवे में सरकारी नौकरी पाना छात्रों के लिए सबसे बड़े सपने में से एक है। रेलवे में अप्रेंटिस की भर्तियां लगभग हर साल होती है, इसके लिए न्यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहिए।

Credit: canva

​एसएससी​

एसएससी कई परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिनमें से कई में मात्र 18 साल की उम्र मांगी जाती है, इनमें एसएससी जीडी, एसएससी कांस्टेबल, एसएससी एमटीएस, एसएससी सीजीएल, एसएससी स्टेनोग्राफर भी शामिल हैं।

Credit: canva

​यूपीएसएसएससी​

यूपीएसएसएससी भी एसएससी की तरह एक आयोग है जो कि जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, असिस्टेंट ग्रेड 3 जैसे पदों के लिए मात्र 18 साल की उम्र मांगता है।

Credit: canva

​टेक्निकम ग्रेजुएट कोर्स​

यदि आप आर्मी में जाना चाहते हैं और टेक्निकम ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, तो आपकी उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ATM को हिंदी में क्या कहते हैं, बड़े बड़े धुरंधर भी नहीं दे पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें