ऐसा फल, जिसकी पैदावार भी नहीं कर सकते हैं और बेच भी नहीं सकते

नीलाक्ष सिंह

Feb 1, 2024

10 सेकेंड में देना है आंसर

IQ Test वाले इस सवाल में कैंडिडेट सोचने पर मजबूर हो गया, लेकिन जवाब नहीं दे पाया।

Credit: canva

इंटरव्यू में नहीं ले सकते ज्यादा समय

आप जानते हैं कि किसी भी इंटरव्यू में ज्यादा समय नहीं लिया जा सकता है, अगर नहीं आता है आप कह दीजिए कि आपको नहीं पता, सॉरी।

Credit: canva

आईक्यू सवाल

इसलिए यदि आप इस सवाल को एक IQ Test Game की तरह ले रहे हैं तो आपको भी ज्यादा समय नहीं लेना है, इसके लिए 10 सेकेंड काफी होगा।

Credit: canva

आसान है जवाब

खैर, क्या आप इसका जवाब सोच स​कते हैं। बता दें, जवाब बेहद आसान है, और आपने सुना भी होगा।

Credit: canva

इंटरव्यू टिप्स

इंटरव्यू में पर्सनैलिटी को जज किया जाता है, इसमें आपके लुक्स, बोलने चलने का तरीका और मुख्य तौर पर आप कितनी सूझबूझ से आंसर करते हैं, यह देखा जाता है।

Credit: canva

जल्दी सोचना है आंसर

अगर आप इस सवाल का जवाब सोच पा रहे हैं, तो जरूर बताइये, नहीं तो आखिरी पेज पर आंसर देख ​लीजिए।

Credit: canva

हिंट

आंसर देखने से पहले यह भी बता दें, यहां जिस फल की बात हो रही है, इसका न कोई आकार है, न रंग न रूप और न स्वाद।

Credit: canva

कितना है आपको आईक्यू

चलिए आंसर देखते हैं, साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि आपका IQ कितना है।

Credit: canva

आंसर

मेहनत या सब्र का फल।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस विषय की पढ़ाई कर एस्‍ट्रोनॉट बनीं थीं कल्‍पना चावला, जानें कहां से ली थी डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें