Oct 27, 2023
सोलर सिस्टम में कुल 8 प्लेनेट हैं और सभी की अपनी एक खासियत है।
Credit: Canva
क्या आप जानते हैं कि सोलर सिस्टम का सबसे तेज घूमने वाला प्लेनेट कौन सा है?
यह प्लेनेट अपनी धुरी पर 9 घंटे 55 मिनट में घूमता है। पीले रंग के इस ग्रह को हिन्दी में बृहस्पति भी कहते हैं।
हमारे सोलर सिस्टम में ज्यूपिटर सबसे तेज घूमने वाला प्लेनेट है।
ज्यूपिटर सूर्य से 5वां और हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा प्लेनेट है।
ज्यूपिटर पर सभी ग्रहों के मुकाबले सबसे छोटा दिन होता है।
ज्यूपिटर जल्दी-जल्दी घूमने के चक्कर में थोड़ा चपटा नजर आता है।
ज्यूपिटर की कोई जमीन नहीं हैं। यह पूरी तरह गैस के बादलों से बना हुआ है।
यह 90% हाइड्रोजन, 10% हीलियम और कुछ मात्रा में मिथेन, पानी, अमोनिया और चट्टानी कणों से मिलकर बना हुआ है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स