Aug 12, 2024
Credit: Canva
लेकन क्या आप ये जानते हैं कि भारत की सहसे गहरी नदी कौन-सी है और इसकी लंबाई कितनी है?
नदियों से जुड़े सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) भारत की सबसे गहरी नदी है।
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील के निकट होता है।
यह नदी तिब्बत, भारत और बांग्लादेश में बहते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है।
बता दें कि इस नदी की औसत गहराई 124 फीट और अधिकतम गहराई 380 फीट है।
वहीं, लंबाई की बात करें तो ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लंबाई 2900 किलोमीटर बताई जाती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स