Sep 21, 2024
Credit: Canva
ये नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं।
लेकिन बीते कुछ सालों से देश की ज्यादातर नदियां प्रदूषण की मार झेल रही हैं।
क्या आप जानते हैं कि देश में एक नदी ऐसी भी है, जिसका पानी शीशे की तरह साफ है?
इस तरह के सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।
देश की सबसे साफ नदी मेघालय की उमनगोट नदी है। इस नदी को डौकी भी कहा जाता है।
बता दें कि डौकी एक छोटा सा कस्बा है, जो भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है।
उमनगोट को भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है। यह नदी कांच की तरह दिखती है।
इस नदी की सतह ऊपर से साफ-साफ दिखती है। इस पर चलने वाली नावें ऐसे लगती है कि वो हवा में तैर रही हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स