Mar 12, 2024
Credit: Canva
भारत की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आप जानते ही होंगे।
लेकिन क्या आप ये बता सकते हैं भारत की सबसे साफ नदी कौन सी है?
इस तरह के सवाल रेलवे व बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं।
अगर आपको नहीं पता तो हम आज इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
मेघालय की उमंगोट नदी को एशिया की सबसे साफ नदी होने का दर्जा मिला हुआ है।
यह शिलांग से 85 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से बहती है।
उमंगोट नगी को दावकी नदी (Dawki River) के नाम से भी जाना जाता है।
उमंगोट नदी का पानी शीशे की तरह साफ है। आप नदी के अंदर पत्थर को भी आसानी से देख सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स