किस शहर में है देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग, हाइट जानकर रह जाएंगे दंग

Neelaksh Singh

Jun 26, 2024

भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग

क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग कहां है? और कितनी है इसकी हाइट, चलिए जानते हैं इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की

भारत की सबसे ऊंची इमारत

देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग का नाम Palais Royale है, जो कि वर्ली, मुंबई में स्थित है।

Credit: canva

फिनिशिंग वर्क अभी है बचा

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह गगनचुंबी इमारत बनकर तैयार है, लेकिन इसका इंटीरियर वर्क के साथ फिनिशिंग अभी निर्माणधीन है।

Credit: canva

देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग की हाइट

2008 से इस बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग की हाइट 320 मीटर है।

Credit: canva

देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग का इस्तेमाल

Palais Royale आवासीय इमारत है, जिसका मतलब है इसे कमर्शियल से ज्यादा रेजिडेंशियल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Credit: canva

भारत की सबसे ऊंची इमारत कितने फीट की है

Palais Royale की उंचाई हजार (1,050 फीट) फीट से भी ज्यादा है।

Credit: canva

कब मिली अनुमति

इस बिल्डिंग के लिए निर्माण के लिए अनुमति 2005 में दी गई थी जबकि निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ था।

Credit: canva

देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग का कार्य कब होगा पूरा

India's Tallest Building Palais Royale का पूरा कार्य 2023 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन कुछ लंबित मुकदमेबाजी के चलते ​बिल्डिंग भी शुरू नहीं हुई है।

Credit: canva

भारत की सबसे ऊंची इमारत

माना जा रहा है अब इस बिल्डिंग की फिनिशिंग 30 दिसंबर 2024 तक पूरी की जाएगी, जिसके बाद देश एक नया कीर्तिमान लिखेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अप्रेजल को हिंदी में क्या कहते हैं, नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें