Jun 26, 2024
क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग कहां है? और कितनी है इसकी हाइट, चलिए जानते हैं इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में
Credit: canva
देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग का नाम Palais Royale है, जो कि वर्ली, मुंबई में स्थित है।
Credit: canva
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह गगनचुंबी इमारत बनकर तैयार है, लेकिन इसका इंटीरियर वर्क के साथ फिनिशिंग अभी निर्माणधीन है।
Credit: canva
2008 से इस बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग की हाइट 320 मीटर है।
Credit: canva
Palais Royale आवासीय इमारत है, जिसका मतलब है इसे कमर्शियल से ज्यादा रेजिडेंशियल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Credit: canva
Palais Royale की उंचाई हजार (1,050 फीट) फीट से भी ज्यादा है।
Credit: canva
इस बिल्डिंग के लिए निर्माण के लिए अनुमति 2005 में दी गई थी जबकि निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ था।
Credit: canva
India's Tallest Building Palais Royale का पूरा कार्य 2023 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन कुछ लंबित मुकदमेबाजी के चलते बिल्डिंग भी शुरू नहीं हुई है।
Credit: canva
माना जा रहा है अब इस बिल्डिंग की फिनिशिंग 30 दिसंबर 2024 तक पूरी की जाएगी, जिसके बाद देश एक नया कीर्तिमान लिखेगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स