किस IIT की फीस है कम, महज इतने लाख में कर सकते हैं इंजीनियरिंग

Neelaksh Singh

May 27, 2024

भारतभर में कितने हैं आईआईटी

बता दें, भारतभर में 23 आईआईटी हैं। आईआईटी भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी संस्थानों में शामिल है। भले सभी में एडमिशन की प्रक्रिया एक समान है, लेकिन फीस एक जैसी नहीं है।​

Credit: canva

IIT के लिए प्रवेश परीक्षा

गौरतलब है कि किसी भी IIT में एडमिशन के लिए जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी होता है। भारत के सारे आईआईटी में 17,385 सीटें हैं।

Credit: canva

IIT में कैसे मिलता है एडमिशन

जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में सफल स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग में भाग लेना होता है, जिसके बाद उन्हें आईआईटी में सीट अलॉट की जाती है।

Credit: canva

किस आईआईटी की सबसे कम है फीस

सच्चाई तो यही है कि IIT में जितनी मुश्किल से एडमिशन मिलता है, फीस भरना भी उतना ही बड़ा काम है। जानिए किस आईआईटी की सबसे कम है फीस।

Credit: canva

आईआईटी गोवा

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईआईटी गोवा की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 8,90,000 रुपये है जबकि एससी/ एसटी/PwD के ​लिए 2,90,000 रुपये।

Credit: canva

आईआईटी जम्मू

आईआईटी जम्मू की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 10,00,000 रुपये है जबकि एससी/ एसटी/PwD के ​लिए 1,80,000 रुपये है।

Credit: canva

आईआईटी पलक्कड़

आईआईटी पलक्कड़ की फीस (केरल) जनरल कैटेगरी के लिए 9,30,000 रुपये है जबकि एससी/ एसटी/PwD के ​लिए 2,80,000 रुपये है।

Credit: canva

आईआईटी तिरुपति

आईआईटी तिरुपति की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 8,50,000 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/PwD के ​लिए 2,50,000 रुपये।

Credit: canva

आईआईटी इंदौर

आईआईटी इंदौर की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 8,20,000 रुपये है जबकि एससी/ एसटी/PwD के ​लिए 2,40,000 रुपये।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाहें तो सारा दिन ले लीजिए इस ब्रेन गेम को नहीं कर पाएंगे सॉल्व

ऐसी और स्टोरीज देखें