Jun 21, 2024
बायो तो आपने खूब पढ़ी होगी, जिसमें आपने यह भी पढ़ा होगा कि एक एडल्ट बॉडी में 206 हड्डी होती है।
Credit: canva
इनमें खोपड़ी, रीढ़ (कशेरुक), पसलियां, हाथ और पैर की हड्डियां शामिल हैं। हड्डियां कनेक्टिव टिश्यू से बनी होती हैं जो कैल्शियम और विशिष्ट अस्थि कोशिकाओं से मजबूत होती हैं।
Credit: canva
लेकिन क्या आपको पता है कि इन 206 हड्डी में से एक हड्डी ऐसी भी है, जो कि कंक्रीट से भी मजबूत है, जानें कहां की है यह हड्डी, क्या है इसका नाम
Credit: canva
इस हड्डी है जांघ की, जिसे कॉमन भाषा में थाई बोन (Thigh Bone) कहते हैं। लेकिन असल में इसका नाम femur है।
Credit: canva
my.clevelandclinic.org के अनुसार, यह आपके शरीर की सबसे लंबी और सबसे मजबूत हड्डी होती है।
Credit: canva
वैसे तो सभी हड्डी का कुछ न कुछ जरूरी काम होता है, लेकिन femur की वजह से आप खड़े हो सकते हैं, चल सकते हैं।
Credit: canva
femur कई महत्वपूर्ण मांसपेशियों, टेंडन, लिगामेंट और आपके परिसंचरण तंत्र (circulatory) के कुछ हिस्सों को भी सहारा देती है।
Credit: canva
femur आमतौर पर केवल कार दुर्घटनाओं जैसे गंभीर और बड़े एक्सीडेंट से ही टूट सकती है। इसके अलावा ऑस्टियोपोरोसिस से यदि हड्डी कमजोर हैं, तो भी फ्रैक्चर का जोखिम बढ़ जाता है।
Credit: canva
femur में भी कई हिस्से होते है, जैसे हेड, नेक, शाफ्ट आदि। इसके दोनों सिरे गोल और चिकने होते हैं तभी आप कमर और घुटने से पैर को मोड़ पाते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स