Nov 19, 2023
बता दें, चारों गिलास में पहले ऑब्जेक्ट डाला गया, इसके बाद तब तक पानी भरा गया जब तक चारों गिलास का वाटर लेवल बराबर न हो जाए।
Credit: Tnn-Education-Brightside
पहले चित्र में गिलास में एक बॉल दिख रही है, आपको बताना है कि यदि बॉल निकाल दी जाए तो क्या इस गिलास में मौजूद पानी की मात्रा ज्यादा होगी।
Credit: Tnn-Education-Brightside
दूसरे चित्र में गिलास में एक शॉर्पनर यानी पेंसिल कटर दिख रहा है, यदि इसे निकाला जाए तो क्या इस गिलास में मौजूद पानी की मात्रा ज्यादा होगी।
Credit: Tnn-Education-Brightside
इसी तरह तीसरे गिलास में एक पेन डाला गया है, और चौथे गिलास में एक पेपर पिन डाली गई है।
Credit: Tnn-Education-Brightside
आपको दिमाग लगाकर यह बताना है कि किस गिलास में से ऑब्जेक्ट निकाल दिया जाए कि उस गिलास में मौजूद पानी की मात्रा सबसे ज्यादा हो।
Credit: Tnn-Education-Brightside
इस IQ Test को जमकर पसंद किया जा रहा है, लोगों को अपने दिमाग की क्षमता परखने के साथ खुद का मनोरंजन भी करने का मौका मिल रहा है।Which Glass Has The Most Amount of Water In It
Credit: Tnn-Education-Brightside
जहां एक तरफ हम इंटरनेट पर बेकार की चीजों को स्वाइप करते रहते हैं, वहीं ऐसे ब्रेन गेम हमारे दिमाग की चुस्ती बनाए रखने में मदद करते हैं।
Credit: Tnn-Education-Brightside
खैर क्या विचार किया? किस गिलास में पानी की मात्रा ज्यादा होगी, अगर नहीं ढूंढ पाए तो अगले पेज पर आंसर देखें।
Credit: Tnn-Education-Brightside
पेपर पिन। सबसे छोटी व पतली वस्तु यही है, जिसे बाहर निकालने से नाममात्र का या कुछ ड्रॉप वाटर ही कम होगा, लेकिन चारों गिलास में सबसे ज्यादा पानी इसी में निकलेगा।
Credit: Tnn-Education-Brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स