Sep 17, 2024
Credit: Canva
दरअसल, चिप्स के बड़े बड़े पैकेट में भी आधे हिस्से में चिप्स और आधी में गैस भरी होती है।
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है और क्यों?
इस तरह के सवाल परीक्षाओं में भी पूछ जाते हैं। ऐसे में अगर आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।
बता दें कि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है और इसके पीछे एक खास वजह भी है।
दरअसल, नाइट्रोजन गैस रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस होती है।
नाइट्रोजन गैस निष्क्रिय होती है। वहीं, इसकी वजह से चिप्स पैकेट के ट्रांस्पोर्टेशन में भी आसानी होती है।
नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं। इस गैस की वजह से चिप्स टूटते भी नहीं हैं।
यदि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन की जगह दूसरी गैस भरी जाए तो चिप्स गीला, नरम और खराब हो जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स