Sep 17, 2024

​चिप्स के पैकेट में कौन-सी गैस भरी जाती है? टॉपर्स को भी नहीं होगा पता जवाब​

Ankita Pandey

​चिप्स खाने वाले लोगों को चिप्स बनाने वाली कंपनियों से एक शिकायत जरूर रहती है।​

Credit: Canva

Railway Vacancy 2024

​​चिप्स और गैस​

​दरअसल, चिप्स के बड़े बड़े पैकेट में भी आधे हिस्से में चिप्स और आधी में गैस भरी होती है। ​

Credit: Canva

​​चिप्स पैकेट में कौन सी गैस?​

​लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है और क्यों?​

Credit: Canva

​​एग्जाम का सवाल​

​इस तरह के सवाल परीक्षाओं में भी पूछ जाते हैं। ऐसे में अगर आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।​

Credit: Canva

​​नाइट्रोजन गैस​

​बता दें कि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है और इसके पीछे एक खास वजह भी है। ​

Credit: Canva

​​नाइट्रोजन की खासियत​

​दरअसल, नाइट्रोजन गैस रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस होती है।​

Credit: Canva

​​ट्रांस्पोर्टेशन में आसानी​

​नाइट्रोजन गैस निष्क्रिय होती है। वहीं, इसकी वजह से चिप्स पैकेट के ट्रांस्पोर्टेशन में भी आसानी होती है। ​

Credit: Canva

​​नहीं टूटते चिप्स​

​नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं। इस गैस की वजह से चिप्स टूटते भी नहीं हैं।​

Credit: Canva

​​खराब हो जाएगा चिप्स​

​यदि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन की जगह दूसरी गैस भरी जाए तो चिप्स गीला, नरम और खराब हो जाएगा। ​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने घंटे का होता है UPSC मेन्स का एग्जाम, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स

ऐसी और स्टोरीज देखें