हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस भरी जाती है, स्पीड के बाद भी नहीं फटते

Aditya Singh

Sep 26, 2023

हवाई जहाज

हवाई जहाज में रोजाना हजारो लोग आते जाते हैं।

Credit: Istock

रनवे पर रगड़ते हैं टायर

आपने गौर किया होगा कि जब हवाई जहाज रनवे पर उतरता है तो उसके टायर बहुत तेजी से जमीन पर रगड़ते हैं।

Credit: Istock

निकलती है चिंगारी

कभी कभी तो इसके रनवे पर उतरते ही टायरों से तेज चिंगारी भी निकलती है।

Credit: Istock

प्लेन के टायर में कौन सी गैस होती है

ऐसे में कभी आपने सोचा है कि हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस भरी जाती है, जो चिंगारी के बाद भी नहीं फटते।

Credit: Istock

ये गैस भरी जाती है

बता दें इसमें नाइट्रोजन गैस भरी जाती है, जिससे इसका संयोजन लैंडिंग के समय भी मजबूत रहता है।

Credit: Istock

ऐसे बनाया जाता है मजबूत

इसके अलावा प्लेन के टायरों को सिंथेटिक रबर कंपाउंड्स के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जाता है।

Credit: Istock

इससे बना होता है रिम

साथ ही इसका रिम एल्युमिनियम स्टील का बना होता है।

Credit: Istock

हजारो पाउंड वजन

यही कारण है कि हवाई जहाज का टायर हजारो पाउंड वजन को संभाल लेता है।

Credit: Istock

ट्रक के टायर से दोगुना हवा

आपको शायद ही पता होगा कि हवाई जहाज के टायर को ट्रक के कार के टायर से 6 गुना ज्यादा फुलाया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की सबसे पावरफुल नौकरी, साल में केवल 90 लोगों को मिलता है मौका

ऐसी और स्टोरीज देखें