Sep 26, 2023
हवाई जहाज में रोजाना हजारो लोग आते जाते हैं।
Credit: Istock
आपने गौर किया होगा कि जब हवाई जहाज रनवे पर उतरता है तो उसके टायर बहुत तेजी से जमीन पर रगड़ते हैं।
Credit: Istock
कभी कभी तो इसके रनवे पर उतरते ही टायरों से तेज चिंगारी भी निकलती है।
Credit: Istock
ऐसे में कभी आपने सोचा है कि हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस भरी जाती है, जो चिंगारी के बाद भी नहीं फटते।
Credit: Istock
बता दें इसमें नाइट्रोजन गैस भरी जाती है, जिससे इसका संयोजन लैंडिंग के समय भी मजबूत रहता है।
Credit: Istock
इसके अलावा प्लेन के टायरों को सिंथेटिक रबर कंपाउंड्स के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जाता है।
Credit: Istock
साथ ही इसका रिम एल्युमिनियम स्टील का बना होता है।
Credit: Istock
यही कारण है कि हवाई जहाज का टायर हजारो पाउंड वजन को संभाल लेता है।
Credit: Istock
आपको शायद ही पता होगा कि हवाई जहाज के टायर को ट्रक के कार के टायर से 6 गुना ज्यादा फुलाया जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स