Sep 22, 2023
हर देश के पास बाहरी सुरक्षा के लिए अपनी आर्मी होती है जो बॉर्डर पर तैनात रहती है।
Credit: Pixabay
लेकिन दुनिया में कुछ देश हैं जिनकी अपनी आर्मी नहीं है। यूपीएससी भी ये सवाल पूछ लेता है।
Credit: Pixabay
क्या आप सामान्य ज्ञान के इस सवाल का जवाब जानते हैं कि दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई Army?
Credit: Pixabay
तेज दिमाग वाले आईएएस, यूपीएससी टॉपर भर इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: Pixabay
आपको बता दें कि आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है।
Credit: Pixabay
आइसलैंड के पास 1869 से अपनी आर्मी नहीं है। हालांकि, यह NATO का सक्रिय सदस्य है।
Credit: Pixabay
इस देश ने अपनी सुरक्षा के लिए अमेरिका, नॉर्वे, डेनमार्क और अन्य नाटो सदस्यों के साथ समझौता किया हुआ है!
Credit: Pixabay
आइसलैंड में अमेरिका, नॉर्वे, डेनमार्क और अन्य नाटो सदस्यों ने अपना बेस बनाया हुआ है।
Credit: Pixabay
आइसलैंड के अलावा कोस्टा रिका, मॉरिशस, मोनाको, पनामा, वानूआतू देशों के पास भी आर्मी नहीं है।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स